निम्नलिखित के संभावित परिणाम क्या-क्या हो सकते हैं? आपस में चर्चा कीजिए, जैसे

ईमानदारी को मूर्खता का पर्याय समझा जाने लगा है। परिणाम- भ्रष्टाचार बढ़ेगा।


1- फ्सच्चाई केवल भीरु और बेबस लोगों के हिस्से पड़ी है।-------------------------------


2- फ्झूठ और फरेब का रोजगार करनेवाले फल-प्फ़ूल रहे हैं।-------------------------------


3- हर आदमी दोषी अधिक दिख रहा है, गुणी कम-------------------------------


1. परिणाम- सच्चे और ईमानदार लोगों का नाजायज फायदा उठाना।

2. परिणाम- सच्चाई और ईमानदारी का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा।


3. परिणाम- परिणाम- लोगों का एक दूसरे पर भरोसा उठता जा रहा है।


1